शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

लखनऊ : भारतीय युवा जागरूक समाज ने धूमधाम से मनाया सरदार पटेल जयंती।||Lucknow: The Indian Youth Awareness Society celebrated Sardar Patel's birth anniversary with great enthusiasm.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
भारतीय युवा जागरूक समाज ने धूमधाम से मनाया सरदार पटेल जयंती।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में भारतीय युवा जागरूक समाज लखनऊ मंडल युनिट द्वारा सरदार पटेल जयंती एंव संगठन के संस्थापक इं. रवि कान्त पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ जिला अध्यक्ष मोनू रावत ने किया । मुख्य अतिथि रहे इंजीनियर रवि कान्त पटेल ( संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष भारतीय युवा जागरूक समाज) ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत लगभग 20 लोगों को संगठन का पदाधिकारी भी बनाये। रवि कान्त पटेल ने अपने भाषण में कहा कि सरदार पटेल जैसा निडर वा साहसी नेता आज के समय में कोई नहीं है । लोग आर आर एस एस के बारे में बोलने से भी डरते हैं वहीं सरदारों के सरदार ने इसपर बैन लगाकर भी दिखाया था। विशिष्ट अतिथि रहे प्रदेश  कोषाध्यक्ष मनमोहन पांचाल ने विस्तृत रूप से सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवनी पर चर्चा किये। वहीं जिला महासचिव लखनऊ हिमांशु शर्मा वा जिला सचिव मो. नूर ने संगठन की नीतियों एवं किये गये कार्यों के बारे में चर्चा किये । इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।