लखनऊ :
बालिका विद्यालय में अखण्ड भारत के शिल्पी सरदार पटेल जयंती का आयोजन।
दो टूक : लखनऊ के बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर में शुक्रवार सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने आज के दिवस के महत्त्व पर चर्चा करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व, अदम्य इच्छाशक्ति और समर्पित देश भक्ति ने आज़ादी के बाद बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में बांधने के लिए सैकड़ों रियासतों का देश में विलय कराया। भारत को एक राष्ट्र में संगठित करने का उनका कार्य इतिहास की सबसे उल्लेखनीय राजनैतिक उपलब्धियों में गिना जाता है। वह बहुत ही दृढ़ निश्चयी, रणनीतिक सोच और राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति प्रतिबद्ध थे। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र एवं समस्त शिक्षिकाओं तथा छात्राओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात छात्राओं ने उनके जीवन के विविध पहलुओं पर निबंध लिखे। उनके विचारों को स्लोगन के रूप में प्रस्तुत किया राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को प्रदर्शित करने वाली कविताएं सुनायीं, उनको चित्रित किया तथा राष्ट्रीय अखंडता और एकता को बनाए रखने की शपथ ली। साथ ही छात्राओं ने पूरे जोश से रन फॉर यूनिटी में भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका पूनम यादव, ऋचा अवस्थी, मंजुला यादव और प्रतिभा रानी के निर्देशन में हुआ। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11 की चाहत प्रथम, कक्षा 12 की रिया द्वितीय तथा कक्षा 9 की मोहिनी प्रजापति तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 11 की आराधना निषाद प्रथम, कक्षा 12 की रिया चंद्रा द्वितीय तथा कक्षा 11 की दुर्गा तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 10 की अनुराधा जायसवाल प्रथम, कक्षा 9 की शताक्षी द्वितीय तथा कक्षा 10 की रिया जायसवाल तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र एवं समस्त शिक्षिकाओं ने विजयी छात्राओं को बधाई दी।
