शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

लखनऊ : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में बीटेक छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत।||Lucknow: A B.Tech student died under suspicious circumstances in the engineering college hostel.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में बीटेक छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में शुक्रवार को बीटेक छात्र का शव उसके कमरे में फर्श पर  संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। जिसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार  को लखनऊ के थाना  जानकीपुरम मे इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र की
छात्रावास में शव उसके कमरे में फर्श पर मिला, जिसका दरवाजा अंदर से बंद था। 
छात्र ने सुबह जब काफी देर तक कमरा नहीं खोला तो पास में रहे रहे साथी छात्रों को शक हुआ। उन्होंने वॉर्डन को बुलाया। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर गए तो छात्र का शव फर्श पर पड़ा था। छात्र की पहचान बीटेक 'केमिकल इंजीनियरिंग' चतुर्थ वर्ष के छात्र आकाश दत्त सिंह पुत्र अंजनी कुमार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी छिछोरे करोड़ी जनपद मऊ के रुप मे हुई।। सूचना पाकर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि कॉलेज प्रशासन व हॉस्टल में निवासित अन्य छात्रों ने कारपेंटर को बुलाकर दरवाजा खुलवाया हुआ है। आकाश उपरोक्त अपने बेड के पास फर्श पर चित्त अवस्था में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
 मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। बॉडी का निरीक्षण करने पर शव पर कोई जाहिर चोट निशान नहीं है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर मौजूद कॉलेज के स्टाफ व छात्रों से जानकारी करने पर प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ कि दिनांक 29.10.2025 को छुट्टी के बाद रात्रि को आकाश वापस लौटा था कल क्लास नहीं था। कल आकाश खाना खाने नहीं गया था। आज भी क्लास में नहीं गया था परिजन का फोन दूसरे बच्चे के पास आया तब बच्चे हॉस्टल में आकाश के कमरे पर देखने आए कमरा अंदर से बंद था। मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 
पुलिस दोस्तों से पूछताछ कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।