लखनऊ :
सरदार पटेल भारत की एकता,अखंडता और प्रशासनिक दृढ़ता के शिल्पकार थे : ए पी गौतम।
दो टूक : महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक, शिक्षाविद् और राजनीतिज्ञ रहे आचार्य नरेंद्र देव एवं स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी, एकीकृत भारत के शिल्पकार, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती शुक्रवार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसजनों द्वारा मनाई गई। इसके साथ ही देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व सांसद ए0पी0 गौतम की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजित हुई। संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिजेन्द्र सिंह ने किया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री ए0पी0 गौतम ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, कुशल नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूत किया। वे सच्चे अर्थों में भारत की एकता, अखंडता और प्रशासनिक दृढ़ता के शिल्पकार थे। वहीं आचार्य नरेंद्र देव जी देश के उन विरले व्यक्तित्वों में से एक थे जिन्होंने शिक्षा, राजनीति और समाज सुधार तीनों क्षेत्रों में गहरा प्रभाव छोड़ा। वे भारतीय समाजवादी आंदोलन के आदर्शवादी नेता और गांधीजी के सिद्धांतों से प्रेरित थे।
आचार्य नरेंद्र देव जी नैतिकता, आदर्शवाद और मानवता को राजनीति की आत्मा मानते थे। उनका जीवन त्याग, सेवा और सत्यनिष्ठा का उदाहरण था। आचार्य नरेंद्र देव जी ने देश की राजनीति को एक नैतिक दिशा दी। उनकी विचारधारा आज भी युवाओं, शिक्षकों और समाजसेवियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इंदिरा गांधी जी के अदम्य साहस, दूरदृष्टि और देशभक्ति को याद करते हुए पूर्व सांसद श्री ए0पी0 गौतम जी ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने अपने दृढ़ नेतृत्व से भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त पहचान दिलाई। उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा देकर देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने का कार्य किया। उनका बलिदान हमेशा हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
संगोष्ठी में पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री श्याम किशोर शुक्ला एवं श्री अनिल अमिताभ दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह ‘‘बबलू’’ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण अमित श्रीवास्तव त्यागी एवं डॉ0 शहजाद आलम, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ0 लालती देवी, प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रदीप सिंह आदि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल, आचार्य नरेन्द्र देव एवं श्रीमती इंदिरा गांधी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव मुकेश सिंह चौहान, सुभाष मिश्रा, डॉ0 जियाराम वर्मा, विजय बहादुर, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला, नीरज तिवारी के0के0 शुक्ला, सिद्धिश्री, डॉ0 पी0के0 त्यागी, योगेश्वर सिंह, नितांत सिंह, हमाम वहीद, निहारिका सिंह, संजीव पाण्डेय, विभा त्रिपाठी, वशीउल्लाह खान सहित भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने उक्त महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
