शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर :कांग्रेसियों ने मनाया इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस,दी श्रद्धांजलि। ।|Sultanpur:Congressmen celebrated Indira Gandhi's martyrdom day and paid tribute.|||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
कांग्रेसियों ने मनाया इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस,दी श्रद्धांजलि। ।
●नरेंद्र मोदी जनता के नहीं चंद पूंजीपतियों के हैं प्रधानमंत्री : अभिषेक सिंह राणा।
दो टूक : सुल्तानपुर जिला कांग्रेस को कमेटी कार्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस, लोह पुरुष व प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल व महान स्वतंत्रता सेनानी स्व आचार्य नरेंद्रदेव की जयंती मनाई गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सहित पार्टी के दर्जनों नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तत्पश्चात कार्यालय के प्रांगण में संगोष्ठी आयोजित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि स्व इंदिरा गांधी के शासन के समय अनुशासन ही देश को महान बनाता है व काम ज्यादा बातें कम जैसे नारे न सिर्फ प्रचलन में थे, बल्कि उनका क्रियान्वयन भी होता था। स्व इंदिरा जी ने जमींदारी प्रथा खत्म करके अनुसूचित जाति, भूमिहीनों व गरीबों को उनका हक दिलवाया था, जो आज की परिस्थिति में स्थिति एकदम उलट है, आज केंद्र सरकार बातें ज्यादा और काम कम कर रही है। नोटबंदी व जीएसटी का गलत ढंग से क्रियान्वयन, बेरोजगारी, गिरती अर्थ व्यवस्था, हत्याएं, लूट, बलात्कार व किसान समस्या मानो केंद्र सरकार के के लिए कोई समस्या ही ना हो। वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी जनता के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि चंद पूंजीपतियों का प्रधानमंत्री बनकर रह गया है। वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा कि स्व इंदिरा गांधी जी ने जो त्याग, बलिदान व शहादत दी वह देश कभी नहीं भूल पाएगा। इंदिरा जी के सख्त व फौलादी फैसले की दुनिया घायल थी। पीसीसी सदस्य हौसला भीम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व इंदिरा गांधी के शासनकाल में देश ने काफी प्रगति की थी। वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि स्व इंदिरा जी का बलिदान देश सदैव याद रखेगा। कहा कि लोह पुरुष सरदार पटेल ने जो निर्णय देशहित में लिया करते थे वह सख्त हुआ करते थे। इसलिए उन्हें लोह पुरुष की उपाधि दी गई है। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी वरुण मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मुन्नू..मौजूद रहे।