सुल्तानपुर :
प्री प्राइमरी के बच्चों को वितरित की गई पुस्तकें।
प्राथमिक विद्यालय लम्भुआ प्रथम में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ क्षेत्र में पुस्तकों में बने कार्टून व रंग बिरंगे चित्रो से बच्चे आकर्षित होते हैं शिक्षकों को सुगम कर्ता के रूप में बच्चों से आत्मीय सम्बन्ध स्थापित करते हुए उन्हें खेल-खेल में पठन-पाठन से अवगत कराया जाए यह बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी लम्भुआ अजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय लम्भुआ प्रथम में बाल वाटिका के 35 बच्चों को एन सी एफ की पुस्तकें वितरित करते हुए उपस्थित अभिभावकों व बच्चों से समक्ष कहीं उन्होंने कहा कि जो पुस्तकें क्रमशः शब्द आनन्द, मोटू-पतलू राइम्स गणित प्री प्राइमरी इंग्लिश प्राइम आदि वितरित की। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक लीला यादव वागीश त्रिपाठी राकेश सिंह नीलम पुष्पा आदि उपस्थित रहे।