सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : हिंदू संगठन ने गोकशी की घटना के खुलासे को लेकर सौंपा ज्ञापन,की मांग।||Sultanpur: Hindu organization submitted a memorandum demanding disclosure of cow slaughter incidents.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
हिंदू संगठन ने गोकशी की घटना के खुलासे को लेकर सौंपा ज्ञापन,की मांग।
दो टूक : सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सर्विसलेन के किनारे स्थित तालाब में शनिवार की सुबह गोवंश के कटे सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की तीसरे दिन हिंदू संगठन ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर घटना से शीघ्र खुलासे की मांग की है।
विस्तार :
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दरपीपुर, चोरमा गांव के पास और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन के किनारे स्थित तालाब  में शनिवार की सुबह कई  गोवंशो के कटे सिर /अवशेष  मिलने से इलाके में हड़कंप  मच गया था। सोमवार घटना के तीसरे दिन हिंदू संगठन के पदाधिकारी सुरेंद्र यादव, सभाजीत पाण्डेय, श्रीनिवास, ओम प्रकाश शुक्ला, कृपाशंकर व अन्य सदस्य जयसिंहपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। और उपजिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र तहसीलदार मयंक मिश्रा को सौंपकर घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है।हिन्दू संगठन का कहना है कि एसडीएम और सीओ के हस्तक्षेप पर मामले में  मुकदमा दर्जकर लिया गया।लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही की जानकारी नहीं हुई है।सीओ और कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर शीघ्र जांचकर घटना का खुलासा किया जाए।नहीं तो हिन्दू संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। तहसीलदार ने संगठन के पदाधिकारियो को शीघ्र कार्यवाही के  प्रति आश्वास्त किया है
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांचकर  कार्यवाही चल रही है। शीघ्र खुलासा किया जाएगा।