अम्बेडकर नगर :
मिशन शक्ति 5 के तहत छात्राओं को किया जागरूक।
◆सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश की संकल्पना होगी साकार : अमित पाण्डेय।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के दिशा निर्देशन तथा क्षेत्रा अधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने उप निरीक्षक भीटी ज्ञानेंद्र सिंह महिला कांस्टेबल सुषमा यादव के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भीटी एवं इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं को मिशन शक्ति 5 के तहत उनके अधिकार कर्तव्य बताते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ जागरूक किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे ने "सशक्त नारी,समृद्ध प्रदेश" की की परिकल्पना को साकार करने के लिए महिला सुरक्षा के प्रति अपना संकल्प दिखाते हुए मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और इंटर कॉलेज की छात्राओं को टोल फ्री नंबरों की जानकारी देते हुए जागरूक किया।इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं जिन पर वह बेझिझक अपनी समस्याओं को बता सकती हैं, कार्यक्रम में छात्राओं और अध्यापिकाओं को 1090,1098,1930,112 जैसे टोल फ्री नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई,इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना,वृद्धा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।घरेलू हिंसा और आत्म सुरक्षा के गुर महिला कांस्टेबल सुषमा यादव के द्वारा सिखाए गए।इस अवसर पर इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे मिशन शक्ति प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह महिला कांस्टेबल सुषमा यादव आदि उपस्थित रहे।