सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

गोण्डा- थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत अवैध पटाखे की हुई बरामदगी

शेयर करें:
गोण्डा- दीपावली त्यौहार आने से करीब एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने पटाखे के अवैध भंडारण को लेकर आज सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, गोंडा कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध भंडारण को लेकर छापेमारी की तो भारी मात्रा में दीपावली के गोले पटाखे बरामद हुए। जानकारी के मुताबिक घनी आबादी में महराजगंज पुलिस चौकी इलाके मे डिप्टी मस्जिद गली के एक घर में अवैध रूप से दीपावली का पटाखा भंडारण किया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा और कोतवाली गोंडा नगर पुलिस ने छापेमारी कर यहाँ एक घर में भारी मात्रा में दीपावली का अवैध पटाखा बरामद किया है। सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने बताया की सघन आबादी क्षेत्र मे यहाँ दीपावली के बारूद युक्त अवैध गोले पटाखे का भंडारण एक घर मे किया गया था जो बरामद किए गए हैं। जानकारों द्वारा लगभग 8 से 10 लाख रुपए क़ीमत का यह पटाखा बताया जा रहा है। फिलहाल गोंडा कोतवाली नगर पुलिस अवैध रूप से बरामद किए गए इन पटाखो की मात्रा और कीमत का आकलन करने व लिखा पढ़ी में जुटा है। सीओ नगर ने कहा की आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।