सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

मऊ : पुलिस ने पांच शातिर बदमशों को किया गिरफ्तार, कब्जे अवंध असलहा कारतूस बरामद।।Mau: Police arrested five notorious criminals and recovered weapons and cartridges from their possession.

शेयर करें:
मऊ : 
पुलिस ने पांच शातिर बदमशों को किया गिरफ्तार, कब्जे अवंध असलहा कारतूस बरामद।।
डकैती की योजना बना रहे बदमाशों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दक्षिणटोला क्षेत्र रैनी गाँव में सोमवार की रात डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा। बदमाशों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो नाजायज तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, एक अदद टार्च व जामा तलाशी की 05 मोबाइल व जमातलाशी के 470 रूपये व एक अदद सीजशुदा मोटर साइकिल बरामद हुई है।।
विस्तार
क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियत्रंण के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिणटोला प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने स्थानीय थाना दक्षिणटोला क्षेत्र रैनी गॉव से मुखबीर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते 05 नफर शातिर अभियुक्तगण । विजय कश्यप पुत्र ध्यान कश्यप निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष 2. आकाश सोनकर पुत्र मुनीव सोनकर निवासी अस्तुपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष 3. विशाल सिंह पुत्र स्व० मनोज सिंह निवासी कल्याणपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष 4. अंकित सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर निवासी अस्तुपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष 5. धनन्जय राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी कल्याणपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 18 वर्ष को समय करीब 03.50 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद रिवाल्वर 32 बोर, एक अदद टार्च व जामा तलाशी की 05 अदद मोबाइल व जमातलाशी के 470 रूपये व एक अदद सीजशुदा मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगण के सम्बन्ध में थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. विजय कश्यप पुत्र ध्यान कश्यप सा० डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ उम्र-20 वर्ष
2. आकाश सोनकर पुत्र मुनीब सोनकर सा0 अस्तुपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ उम्र-20 वर्ष
3. विशाल सिंह पुत्र स्व० मनोज सिंह सा० कल्याणपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र-20 वर्ष
4. अंकित सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर सा० अस्तुपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष
5. धनन्जय राजभर पुत्र राजेश राजभर सा० कल्याणपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 18 वर्ष
दर्ज मुकदमे -
मु.अ.सं. 215/2025 धारा 310(4)/310(5) बी0एन0एस0 व 9/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण टोला जनपद
सी ओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय  की बाईट-