अम्बेडकर नगर :
गैस सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर मे दिनांक 13 अक्टूबर सोमवार को मिशन शक्ति फेज-5.0 के तत्वाधान में प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह की अध्यक्षता में तथा मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. संगीता के नेतृत्व में इंडियन ऑयल गैस एजेंसी के स्थानीय वितरक बाबा गैस सर्विसेज द्वारा “गैस सुरक्षा एवं संरक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यशाला में गैस का उपयोग करने के तरीके एवं सावधानियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जैसे पाइप प्रति 5 वर्ष में बदल दें एवं एजेंसी से नई प्राप्त करें। गैस सिलेंडर को समतल एवं चूल्हे को लगभग सिलेंडर से 6 इंच ऊंचाई पर रखें। गैस को लिटाकर ना रखें सीधा ही रखें। खाना बनाते समय एप्रन का उपयोग जरूर करें और फायरवॉल गैस एजेंसी से लेकर घर में हमेशा रखें। प्रत्येक प्रयोग के बाद रात में रेगुलेटर को अवश्य बंद कर दें। चिंगारी वाले लाइटर के स्थान पर माचिस या फ्लेम वाले कंपनी से प्राप्त लाइटर का ही प्रयोग करें । इसी क्रम में जिला प्रशासन अंबेडकर नगर द्वारा छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं की जागरूकता के दृष्टिगत पंफलेट भी वितरित किए गए। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि सिलेंडर की एक्सपायरी तिथि अवश्य देख कर लें एवं वितरक द्वारा गैस सिलेंडर लेते समय हॉकर से अवश्य चेक करवा लें। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी, अकबरपुर शिवाकांत पांडे, सप्लाई इंस्पेक्टर प्रदीप पांडेय, सप्लाई बाबू मोहम्मद अब्बास, इंडियन ऑयल कंपनी के सेल ऑफिसर राघवेंद्र सिंह, कौस्तुभ, बाबा गैस एजेंसी के सुनील कुमार तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, ग्रामीण महिलाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
◆कार्यक्रम की फोटो -