सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

लखनऊ : तेज आवाज में गाना बजाने का विरोध करने पर दबंगों ने फौजी को पीटा।।||Lucknow: Bullies beat up a soldier for protesting against loud music.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
तेज आवाज में गाना बजाने का विरोध करने पर दबंगों ने फौजी को पीटा।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में शनिवार रात्रि तेज स्वर में गाना बजाने पर पड़ोस में रह रहे किरायेदार फौजी ने विरोध किया तो दबंग ने अपने साथियों के साथ फौजी पर धारदार हथियार से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। फौजी की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच मे जुटी।
विस्तार :
मूलरूप से गाजीपुर थाना जंगीपुर के रहने वाले दिव्यांशु सिंह पुत्र विद्याशंकर सिंह आशियाना के शारदा नगर रजनी खंड में किराए पर रहकर 44 कंपनी सप्लाई डिपो में कार्यरत है। पीड़ित फौजी के अनुसार 11-12 की रात्रि वह ड्यूटी से अपने कमरे पर लौट आराम कर रहे थे इस दौरान पड़ोस में रहने वाला सोनू रावत नामक युवक अपने कमरे में तेज आवाज में  गाना बजा रहा था जिसपर उन्होंने विरोध किया था जिसपर द्वेष के चलते अपने 8-10 साथियों के साथ मिलकर असलहा व धारदार हाथियार के साथ फौजी समेत उनके साथी सुजीत सिंह पर जानलेवा हमला किया गया । अधमरे हालात पर हम लोगो को छोड़कर भाग गये। पीड़ित फौजी ने आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की है ।पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुटी है।