सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

लखनऊ :हैकरों ने यूपीआई खाते निकाले 68.5 हजार रुपए।||Lucknow:Hackers withdrew ₹68.5 thousand from UPI accounts.||

शेयर करें:
लखनऊ :
हैकरों ने यूपीआई खाते निकाले 68.5 हजार रुपए।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के फतेहअली रेलवे कॉलोनी में रहने वाले राज कुमार पाण्डेय पुत्र स्व राम आसरे पाण्डेय के बैंक एकाउंट से साइबर हैकरों ने बीते 26 सितंबर को दो बार में यूपीआई द्वारा ऑनलाइन 68.5 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए जिसके जानकारी होने पर पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा आलमबाग थाने पर रविवार को शिकायत की है। खाताधारक की शिकायत पर आलमबाग पुलिस आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।