मऊ :
सियार के हमले में बच्ची घायल , मोहल्ले में दहशत।।।।देवेन्द्र कुशवाह।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज क्षेत्र चंदन पूरा मोहल्ले में रविवार की रात साढ़े आठ बजे उस समय अफरातफरी मच गई जब सियार ने चार वर्ष की बच्ची पर अचानक हमला कर घायल कर दिया। लोगों के हो हल्ला मचाने के बाद सियार ने किसी तरह बच्ची को छोड़कर भाग गया। घटना के समय बच्ची कनक पुत्री बिरेंद्र सिंह अपने दरवाजे पर खेल रही थी। इसी दौरान अंधेरे में आया सियार बच्ची पर अचानक हमला कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि सियार बच्ची पर हमला कर उसे खिंचकर सुनसान गली में ले जा रहा था लोगों के शोर मचाने के बाद सियार बच्ची को छोड़कर भाग गया। परिजनों ने घायल बच्ची को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उधर सियार काटे जाने की घटना की खबर के बाद लोगों में दहशत फैल गई। कुछ युवक लाठी डंडे लेकर घंटों तक सियार को खोजते रहे लेकिन उसका पता ही चल सका। लोगों ने बताया कि इससे पहले मोहल्ले में सियार नहीं देखा गया था। फिर अचानक आबादी वाले मोहल्ले में कैसे पहुंच गया। आंशका बनी है कि है सियार बगल के झाड़ियों में पहले से आकर छुपा होगा। और मौका मिलते ही बच्ची पर अचानक हमला बोल दिया।