सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

लखनऊ : गर्लफ्रैंड ने शादी से किया इन्कार युवक ने सीएम आवास के पास लगाई आग।||Lucknow: After his girlfriend refused to marry him, the young man set himself on fire near the Chief Minister's residence.||

शेयर करें:
लखनऊ :  
गर्लफ्रैंड ने शादी से किया इन्कार युवक ने सीएम आवास के पास लगाई आग।
◆युवक झुलसा,सिविल हास्पिटल मे भर्ती।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गौतमपल्ली क्षेत्र सीएम आवास के करीब  सोमवार को एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल आग बुझाकर उसकी जान बचा ली। इस दौरान युवक झुलस गया जिसे सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। पूछताछ मे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड ने शादी से इनकार कर दिया था जिससे वह मांसिक तनाव मे था गर्लफ्रैंड के द्वारा धोखा देने की स्थानीय पुलिस से शिकायत भी कर रखी थी।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के विक्रमा दित्य मार्ग तिरहे पर एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डाला कर आत्मदाह की कोशिश की वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आग बूझकर झुलसे युवक को आनन फानन मे सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है। युवक की पहचान बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के उजरवारा पुरवा निवासी शिवम कुमार वर्मा (30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक तनाव में था। उसकी गर्लफ्रेंड ने शादी से इनकार कर दिया था और उसकी शादी शिवम के दोस्त सौरभ मिश्रा से तय हो गई थी। 
 घटना के दौरान तत्काल चौकी इंचार्ज बंदरिया बाग उ0नि0 आदित्य सिंह थाना गौतमपल्ली मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर शिवम कुमार वर्मा उपरोक्त इलाजरत है। 
पूरा यह मामला-
बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के उजरवारा पुरवा निवासी शिवम कुमार वर्मा (30 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने शादी से इनकार कर दिया था और उसकी शादी उसके दोस्त सौरभ मिश्रा से तय हो गई थी। इसी बात को लेकर शिवम के दोस्तों से उसका विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी में  मु0अ0सं0 424/2025 धारा 316(2)/351/352 बीएनएस में मुकदमा दर्ज करवाया था। चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वह पुलिस कार्रवाई से नाराज था। इसी गुस्से में वह सोमवार को लखनऊ पहुंचा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की कोशिश कर रहा था। नही मिल पाने की दशा मे उसने विक्रमादित्य मार्ग तिराहे के पास पहुंचते ही उसने खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद बंदरियाबाग चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आदित्य सिंह और पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि शिवम के हाथ और पैरों के निचले हिस्से झुलस गए हैं। वह इस समय बोलने की स्थिति में नहीं है। परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है और वह बाराबंकी से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।