मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर::सेक्टर-18 व अट्टा मार्केट में डीसीपी यमुना प्रसाद ने किया निरीक्षण, दी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर::सेक्टर-18 व अट्टा मार्केट में डीसीपी यमुना प्रसाद ने किया निरीक्षण, दी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा, 13 अक्टूबर 2025।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने एसीपी प्रथम श्री प्रवीण कुमार सिंह के साथ थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-18, अट्टा मार्केट तथा आसपास के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसीपी ने थाना प्रभारी को ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त पर रहने का आदेश देते हुए, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया। डीसीपी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जागरूकता प्रदान की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश भी दिए।।