मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर में शुरू हुई मेरठ जोन पुलिस वॉलीबॉल व सेपक टकरा प्रतियोगिता!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर में शुरू हुई मेरठ जोन पुलिस वॉलीबॉल व सेपक टकरा प्रतियोगिता!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा, 13 अक्टूबर 2025
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सोमवार को रिज़र्व पुलिस लाइन्स, गौतमबुद्धनगर के खेल मैदान में मेरठ जोन की 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) श्री अजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री रविशंकर निम, पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री प्रवीण रंजन सिंह, एसीपी लाइन सुश्री ट्विंकल जैन एवं एसीपी आरटीसी श्री हेमंत उपाध्याय सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन निरीक्षक सुनील भारद्वाज (नागपुर) द्वारा किया गया।

पहले दिन वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) में गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, बागपत और मेरठ की टीमों ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं सेपक टकरा (पुरुष वर्ग) में मेरठ और बागपत की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

कल, 14 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे महिला वर्ग के मैचों का आयोजन होगा, जबकि सायंकाल पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे — पहला मैच गाजियाबाद बनाम सहारनपुर और दूसरा मेरठ बनाम गौतमबुद्धनगर के बीच होगा।

अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी हैं, बल्कि पुलिस बल की छिपी प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने का माध्यम भी हैं।”