गौतमबुद्धनगर: दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ प्रशासन सख्त — खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए 6 नमूने!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 13 अक्टूबर 2025।
दीपावली पर्व पर जनपदवासियों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिलेभर में विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया है। विभागीय टीमों ने सोमवार को रबूपुरा, दनकौर, जेवर और नोएडा क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 6 खाद्य एवं पेय पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह, विशाल गुप्ता, रविंद्र नाथ वर्मा और अमर बहादुर सरोज की टीम ने रबूपुरा स्थित तंजीम टोफू निर्माणशाला से टोफू का एक नमूना तथा जेवर स्थित मंगला ट्रेडर्स से हल्दी पाउडर का एक नमूना लिया।
इसी तरह खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती ने दनकौर स्थित एवन डेयरी से पनीर का नमूना, जबकि एस.के. पांडेय और ओ.पी. सिंह की टीम ने सेक्टर-39 नोएडा में दूध विक्रेता मनोज चौहान से गव्यधारा ब्रांड के गाय के दूध के दो नमूने संग्रहीत किए। पूछताछ में दूध का पैकर ग्राम सोरखा, नोएडा बताया गया, जहाँ निरीक्षण के दौरान दिवाकर पांडेय से एक और गाय के दूध का नमूना लिया गया।
सर्वेश मिश्रा ने कहा कि सभी 6 नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में आगामी दिनों में भी इसी प्रकार खाद्य मिलावट पर सख्त जांच अभियान जारी रहेगा, ताकि जनपदवासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जा सकें।