मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सीपीआर जागरूकता सप्ताह की हुई शुरुआत — जिलाधिकारी मेधा रूपम ने दिलाई जीवन रक्षा की शपथ!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सीपीआर जागरूकता सप्ताह की हुई शुरुआत — जिलाधिकारी मेधा रूपम ने दिलाई जीवन रक्षा की शपथ!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 13 अक्टूबर 2025

जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज से “सीपीआर जागरूकता सप्ताह” की शुरुआत की गई, जो आगामी 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी मेधा रूपम ने विकास भवन सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई और कहा कि “हर व्यक्ति को जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि आपात स्थिति में किसी का जीवन बचाया जा सके।”

कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमआई) ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सीपीआर की प्रक्रिया, उसके महत्व और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी।

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉ. मानवेंद्र वैद्य ने सीपीआर करने के सही तरीकों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हृदयाघात जैसी आकस्मिक स्थितियों में त्वरित सहायता से अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, निदेशक आरएमआई ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, चिकित्सकगण तथा कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद में सीपीआर के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना, आमजन को आपात स्थिति में जीवन रक्षक उपायों के प्रति संवेदनशील बनाना और “हर हाथ को जीवनरक्षक” के संदेश को प्रसारित करना है।।