अम्बेडकरनगर :
युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवन लीला,परिवार में छाया मातम
।।पूनम तिवारी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पाती मनसापुर कुट्टी क्षेत्र के तुलसीराम पुत्र रामदुलार उम्र लगभग 32 वर्ष द्वारा सोमवार की रात लगभग 4:00 बजे नीम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या मृतक के दो पुत्री बताई जा रही है एक की उम्र लगभग 7 वर्ष और दूसरी की 5 वर्ष बताई गई तथा महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर को रात में ही फोन कर घर वालों द्वारा बताया गया कि तुलसीराम सोमवार की रात से ही गायब थे जिसे काफी खोज बिन करने के बाद घर के पीछे नीम के पेड़ से फंदे से लटकता हुआ मृतक का शव पाया गया जिसकी सूचना तत्काल महरुआ थाना अध्यक्ष को दी गई सूचना पाते ही तत्काल महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर अपने हम राही सिपहियो के साथ तत्काल मृतक के गांव पाती मनसापुर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल करते हुए शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा करवाते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भिजवाया गया वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक व्यक्ति तुलसीराम हरिजन मंदबुद्धि व्यक्ति था तथा घरवालों द्वारा अभी खबर लिखे जाने तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर महरुआ थाने पर नहीं दी गई है लेकिन पूछे जाने पर महरुआ थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि घटना की जानकारी पुलिस अपने हिसाब से कर रही है लेकिन प्रथम दृष्ट मामला आत्महत्या का ही प्रतीक होता है बाकी घटना की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।