मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

अम्बेडकर नगर :महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन।।||Ambedkar Nagar:Sundar Kand recitation organized on Maharishi Valmiki Jayanti.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन।।
सुंदरकांड रामायण का हृदय है":: कौशलेंद्र मिश्रा।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर।उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर तहसीलदार भीटी राज कपूर तथा नायब तहसीलदार भीटी कौशलेंद्र मिश्र के नेतृत्व में दिलावलपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्री वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार भीटी कौशलेंद्र मिश्रा ने बताया कि श्री राम हर व्यक्ति हर धर्म के प्रेरणा स्रोत हैं,श्री राम के जीवन से हम सभी को प्रेरणा मिलती हैं,त्याग बलिदान राजनीति के व्यवहार पारिवारिक संबंध श्री राम जी के चरित्र में सभी समाहित हैं।उनके परम भक्त परम सेवक श्री हनुमान जी हमको निर्भीकता निडरता स्वावलंबन की शिक्षा देते हैं।कुल मिलाकर रामायण हमें और हमारे जीवन को सर्वांगीण रुप से शुद्ध और संस्कार वान बनती है,आधुनिक परिवेश में भी रामायण हमको जीवन जीने की कला सिखाती है। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इतने सुंदर आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।