गौतम बुद्ध नगर में 15 अक्टूबर को महिला जनसुनवाई और पोषण पंचायत कार्यक्रम!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की मा० सदस्य डा० मीनाक्षी भराला 15 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) को प्रातः 10:30 बजे ब्लॉक बिसरख, ग्रेटर नोएडा में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन करेंगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले की महिलाओं से संबंधित शिकायतों, समस्याओं और सुझावों को सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जनसुनवाई के बाद मा० सदस्य डा० भराला “मिशन शक्ति” अभियान के तहत आयोजित पोषण पंचायत कार्यक्रम में भी भाग लेंगी। इस दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण और पोषण संबंधी जागरूकता पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं।।