गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

लखनऊ :आगमी त्योहारों को लेकर थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक।||Sultanpur:A student received a free book on the initiative of the District Magistrate.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आगमी त्योहारों को लेकर थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना अशियाना परिसर मे गुरुवार को दिपावली पर्व के पूर्व सकुशल त्योहार मनाए जाने को लेकर एसीपी कैंट अभय मल्ल सिंह ने पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया । बैठक में एसीपी कैंट ने मौजूद लोगों से कहा कि दीपावली के पर्व पर विस्फोटक पटाखे का भंडारण घरों में न करें । उन्होंने सर्राफा व्यापारियों को सचेत करते हुए कहा कि अपनी दुकानों के सीसीटीवी कैमरे दुरस्त रखें । त्यौहार को लेकर होने वाली भीड़भाड़ में किसी भी प्रकार की घटना, चोरी, टप्पेबाजी की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें । इस दौरान व्यापारियों ने एमराल्ड मॉल के सामने अतिक्रमण से यातायात बाधित होने की समस्या एसीपी के समक्ष रखा । जिसे लेकर एसीपी ने प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए ।