सुल्तानपुर :
जिलाधिकारी की पहल पर छात्रा को मिली निःशुल्क पुस्तक।प
दो टूक : सुल्तानपुर। दिव्यांग पिता ने अपनी पुत्री की पढ़ाई जारी रखने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार।
बताते चले हनुमत इंटर कॉलेज सूरापुर में कक्षा 9 की छात्रा अंतिमा अग्रहरि के पास पुस्तक न होने पर दिव्यांग पिता जयशंकर ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए पाठ्य पुस्तक की मांग की। जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव द्वारा प्रधानाचार्य बाबूराम को त्वरित पाठ्यपुस्तक देने हेतु निर्देशित किया। प्रधानाचार्य ने तत्काल छात्रा को पाठ्य पुस्तक, कॉपी और बैग उपलब्ध कराया। छात्रा पुस्तक पाकर अत्यंत प्रसन्न हुई। छात्रा के पिता ने पुस्तक मिलने पर जिलाधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया।