गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : दिव्यांशी ने गोल्ड मेडल लाकर रचा इतिहास, बढ़ाया सुल्तानपुर का मान।||Sultanpur: Divyanshi created history by winning the gold medal, bringing honor to Sultanpur.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
दिव्यांशी ने गोल्ड मेडल लाकर रचा इतिहास,बढ़ाया सुल्तानपुर का मान।
दो टूक : सुल्तानपुर /अयोध्या- - मेहनत, समर्पण और लगन अगर दिशा सही हो तो सफलता निश्चित होती है—इसी बात को सच कर दिखाया है गनपत सहाय महाविद्यालय सुल्तानपुर की प्रतिभाशाली छात्रा दिव्यांशी श्रीवास्तव ने, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में दिव्यांशी ने बी.एस.सी. (बायो ग्रुप) में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री माननीय योगेंद्र उपाध्याय ने दिव्यांशी को गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी एवं विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल बिजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस उपलब्धि की सराहना की।
दिव्यांशी की इस सफलता से गनपत सहाय महाविद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. ओम प्रकाश पांडेय ‘बजरंगी’ और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंग्रेज़ सिंह ने दिव्यांशी को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए दिव्यांशी ने कहा मेरी उपलब्धि मेरे माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन का परिणाम है। मैंने हमेशा लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा और निरंतर मेहनत की। यह पल मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।”
दिव्यांशी श्रीवास्तव ने भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर शोध के क्षेत्र में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की है। उनकी इस उपलब्धि से जिले के विद्यार्थियों को नई प्रेरणा मिली है।