अम्बेडकरनगर :
डिजिटल युग में सावधानी बरतने की आवश्यकता है : पुलिस अधीक्षक।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर में 16 अगस्त 2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय रहे।
विस्तार :
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत. आर. शंकर ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को बताया कि आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन के प्रयोग में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। छात्राएं वीडियो कॉल के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों से सतर्क रहें, किसी भी अपरिचित वीडियो कॉल को ना उठाएं तथा अपने पुराने फोन को रिसेट/ फॉर्मेट करने के बाद ही विक्रय हेतु मोबाइल के दुकानों पर दें।
डिजिटल अरेस्ट होने की स्थिति में बिना डरे तत्काल अपने परिचितों के संपर्क में आए। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के संदर्भ में छात्राओं से विस्तृत चर्चा की तथा हेल्पलाइन नंबर 112,1090, 1930 तथा 1076 के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 1090 पर फोन करने पर किसी भी महिला की पहचान गोपनीय रखी जाती है। पुलिस विभाग की मिशन शक्ति प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि सभी 1647 थानों में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित मिशन शक्ति केंद्रों की स्थापना की गई है। थाने पर आने वाली महिलाओं की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उसका त्वरित सम्यक निस्तारण महिला हेल्प डेस्क द्वारा कराया जाता है। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने कहा कि सशक्त नारी ही समृद्ध प्रदेश की पहचान है और यह नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से संभव है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति अभियान का पूर्ण लाभ छात्राएं तभी प्राप्त कर सकती हैं जब समर्पित भाव से छात्राएं स्वयं जागरूक होकर कार्यक्रम में सहभाग करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिशन शक्ति की सदस्य डॉ. सुनीता सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग के सतत एवं सघन प्रयासों से प्रदेश भर में महिला अपराधों की संख्या में कमी आई है और यह महिलाओं के लिए एक सुखद अनुभूति है। इस अवसर पर मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. संगीता ने पोषण के पांच सूत्रों पर चर्चा की तथा गृह विज्ञान विभाग की डॉ. वेलेंटाइन प्रिया ने छात्राओं को एनीमिया से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समाजशास्त्र विभाग की सुश्री सीता पांडे ने बताया कि बेटियां देश की शान हैं। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखकर चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि इस योजना से इस अब तक लगभग 25.96 लाख बेटियां लाभान्वित हो चुकी हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्रोफेसर अरविन्द कुमार वर्मा , प्रोफेसर अरुण कान्त गौतम , कुवर संजय भारती, डॉ. रविन्द्र वर्मा ,डॉ अनूप पाण्डेय , डॉ. सतीश उपाध्याय , डॉ. महेंद्र यादव , श्री विद्याधर मिश्र आदि उपस्थित रहे ।