गौतमबुद्धनगर: दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस बनी आग का गोला, लेकिन मानवता की लपटों ने बुझा दी आग — सभी यात्री सुरक्षित!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा, 16 अक्टूबर 2025। दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लुधियाना से आगरा जा रही एक यात्री बस अचानक आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि बस के ऊपर रखे सामान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जो कुछ ही मिनटों में तेज़ लपटों में बदल गई।
बस में सवार दर्जनों यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस हादसे ने एक बार फिर परिवहन विभाग और ट्रैफ़िक पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया है। हाल ही में राजस्थान में हुई बस आग की भयावह दुर्घटना के बावजूद सुरक्षा मानकों पर कोई सख़्त कदम नहीं उठाए गए थे।
लेकिन इस बार हादसे से बड़ी थी इंसानियत की मिसाल। हाइवे से गुजर रहे कार और बस चालकों ने बिना देर किए अपनी पानी की बोतलें निकालीं और मिलकर आग बुझाने में जुट गए। किसी ने तमाशा नहीं देखा, किसी ने डर नहीं दिखाया — सबने मिलकर मदद का हाथ बढ़ाया।
धैर्य, एकता और मानवता की भावना ने यह साबित कर दिया कि जब हम साथ हैं, तो कोई भी आग बड़ी नहीं होती।
— सलाम उन सभी अनजान नायकों को जिन्होंने दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर मानवता का असली चेहरा दिखाया !!