गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: त्योहारों को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट — डीसीपी यमुना प्रसाद ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: त्योहारों को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट — डीसीपी यमुना प्रसाद ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा, 16 अक्टूबर 2025। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला एवं एसीपी-1 नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह के साथ नोएडा जोन के पुलिसकर्मियों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की।

बैठक में त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और यातायात नियंत्रण को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। डीसीपी यमुना प्रसाद ने निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों और पूजा स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्ट्रीट क्राइम और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कर्मी लगातार भ्रमणशील रहेंगे और नागरिकों की त्वरित सहायता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए भी विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं।