अम्बेडकरनगर :
ग्यारह बकरियों की अचानक मौत,एक की हालत नाजुक।
◆स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद, मुआवजे की मांग।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र स्थित अंतरौरा गांव अचानक हलचल तेज हो गई,जब यह पता चला कि खेत में चरने गई 11 बकरियां अचानक मर गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार डब्बल निषाद जो की बकरी पालन का कार्य करते हैं,बकरियों के चराने के लिए कटे हुए धन के खेत में गए थे,इसी दौरान बकरियों की हालत अचानक बिगड़ने लगी वह कुछ कर पाते कि ताबड़तोड़ ग्यारह बकरियों की मौत हो गई,घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई,जो जहां जैसे था घटनास्थल की ओर भाग।ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई तो महरुआ थाना क्षेत्र की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।पुलिस प्रशासन महरुआ के द्वारा पशु चिकित्सा विभाग भीटी को बताया गया जिसके बाद पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंच गई प्रारंभिक जांच में बकरियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।वास्तविक कारण का पता मरी हुई बकरियों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।उक्त घटना से गांव में बकरी पालन करने वाले डब्बल निषाद के प्रति लोगों में भारी सहानुभूति है। पीड़ित परिवार अचानक हुए इतने बड़े नुकसान से सदमे में डूब गया है।वही गांव के संभ्रांत लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।जिससे पीड़ित परिवार की मदद हो सके।