अम्बेडकरनगर :
सीओ के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान,नहीं चली कोई बहाने।
।। पूनम तिवारी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगरम। जनपद के भीटी सर्किल के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान क्षेत्रा अधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया। भीटी सर्किल की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से मंगलवार दोपहर को भीटी पुलिस प्रशासन ने व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया।चनहा चौराहे पर सीओ लक्ष्मीकांत मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने दर्जनों वाहनों के चालान काटे और नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी दी।पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर अभिजीत आर शंकर के निर्देश पर अभियान पूरे जनपद सहित भीटी सर्किल के सभी थानों पर चलाया गया विशेष रूप से कोतवाली भीटी के सभी प्रमुख मार्गों पर वैरियर लगाकर वाहनों की गहन जांच पड़ताल की गई।अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले बिना सीट बेल्ट कार चालक और वाहन के कागजात सही न रखने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।पुलिस ने दर्जनों वाहनों के चालान काटे और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत दी। सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क हादसों को कम करना है,प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वही अहिरौली थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी महरुआ थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।सीओ भीटी ने आम जनता से अपील किया कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें,इसके साथ ही वाहन के सभी आवश्यक कागजात अपने साथ रखने की सलाह दी उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।