गौतमबुद्धनगर: नोएडा SIR अभियान के दबाव में शिक्षिका ने नौकरी छोड़ी, 215 फॉर्म फीड करने के बाद बोली— “BLO का काम अब नहीं हो पाएगा”!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान BLO ड्यूटी का बढ़ता दबाव एक बार फिर सामने आया है। गेझा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह ने स्वास्थ्य समस्याओं और अत्यधिक भार के चलते रविवार को नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया।
“सामग्री किसे सौंपूँ?”— निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र
शिक्षिका ने BLO ड्यूटी से हटाने का अनुरोध पहले भी किया था, लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने मजबूर होकर इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर पूछा कि निर्वाचन सामग्री आखिर किसे सौंपी जाए, क्योंकि अब वह यह कार्य आगे नहीं कर पाएंगी।
1179 मतदाताओं में से 215 का डेटा फीड कर चुकी थीं
BLO पार्ट नंबर 206 की जिम्मेदारी संभाल रहीं पिंकी सिंह के क्षेत्र में 1179 मतदाता हैं। उन्होंने अब तक 215 फॉर्म ऑफलाइन फीड कर दिए थे। शिक्षिका का कहना है कि थायराइड की बीमारी और लंबे-लंबे क्षेत्रों में लगातार दौड़भाग ने उनकी सेहत पर गंभीर असर डाला है।
अपने इस्तीफ़े में उन्होंने लिखा—
“न मैं ठीक से पढ़ा पा रही हूँ, न ही BLO की ड्यूटी निभा पा रही हूँ। यह काम अब मेरे बस में नहीं।”
200 से अधिक शिक्षक भी दबाव में परेशान
पिंकी सिंह अकेली नहीं हैं। जिले के करीब 1200 शिक्षकों को BLO की जिम्मेदारी दी गई है, जिनमें से कई अभियान के अत्यधिक दबाव से जूझ रहे हैं। ऊँची इमारतों में जाकर फ्लैट बंद मिलना, मकान मालिकों का अनुपलब्ध होना और लगातार फील्ड वर्क करने से कई शिक्षकों की तबीयत बिगड़ने की खबरें भी आ चुकी हैं।
प्रशासनिक दबाव पर उठ रहे सवाल
ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, कई BLO का कहना है कि
- पूरे दिन दौड़भाग रहती है,
- पढ़ाई का कार्य प्रभावित होता है,
- स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है,
- और शिकायत करने पर भी ड्यूटी नहीं हटाई जा रही।
अब पिंकी सिंह का इस्तीफ़ा एक बार फिर इस सवाल को सामने लाता है कि क्या BLO ड्यूटी की मौजूदा कार्यप्रणाली शिक्षकों के लिए अत्यधिक बोझ बन गई है?
