गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित कार हाईवे से गिरी, डॉक्टर की मौत!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर बाईपास पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गिर गई और मंदिर की दीवार से जोरदार टकरा गई। हादसा इतना गंभीर था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
थाना बादलपुर क्षेत्र में दर्ज घटना अनुसार, दिनांक 24.11.2025 को कार चालक अमित कुमार (पुत्र भगवत प्रसाद), निवासी करावल नगर, थाना दयाल नगर, नई दिल्ली, वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद कार सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे में अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार व ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है।
इस मार्ग पर इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं रिपोर्ट हो चुकी हैं, जहां तेज गति और अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना ने फिर एक बार इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।।
