लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने घर का ताला तोड़कर लाखों का समान कर ले गए चोरी ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहलनलालगंज क्षेत्र डीएलएफ गार्डन सिटी में बेखौफ चोरों का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लखो का समान चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है। वहीं दो महीने में लगातार 9 चोरियों से कालोनी वासियों में दहशत का माहौल और पुलिस चोरों को पकड़ने ने नाकाम रही।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार स्थानीय कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र डीएलएफ गार्डन सिटी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा जो कि मूलरूप से जहानाबाद, बिहार के रहने वाले हैं वह वर्तमान में अपने लखनऊ स्थित उक्त मकान में अकेले रहते हैं, पिछले मंगलवार को अपने निजी काम से बिहार गए थे, और तब से उनका मकान बंद था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में चोरी कर लिया है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है वही मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया साक्ष्य संकलन व निरीक्षण कराया गया।
मकान मालिक प्रमोद कुमार उपरोक्त से जरिये दूरभाष वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह दो दिन बाद बिहार से लौटकर चोरी गए सामान का विवरण व तहरीर देगें। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।थाना मोहनलालगंज पुलिस द्वारा जांच प्रचलित है।
