मंगलवार, 25 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा की केप टाउन सोसाइटी में दो लड़कियों का हंगामा, Wrong Side एंट्री को लेकर बवाल!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा की केप टाउन सोसाइटी में दो लड़कियों का हंगामा, Wrong Side एंट्री को लेकर बवाल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-74 स्थित केप टाउन सोसाइटी में सोमवार देर शाम दो लड़कियों द्वारा Wrong Side से गाड़ी लाने पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। सुरक्षा कर्मियों ने निर्धारित नियमों के अनुसार गाड़ी को रोकना चाहा तो दोनों लड़कियाँ गेट पर ही बहस में उलझ पड़ीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़कियाँ Wrong Side से सोसाइटी में प्रवेश करना अपना ‘हक’ बताते हुए सिक्योरिटी गार्ड से ऊँची आवाज़ में तकरार करने लगीं। थोड़ी ही देर में गेट के पास हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और कई निवासी भी मौके पर इकट्ठा हो गए।

स्थिति को संभालने के लिए सोसाइटी प्रबंधक और सुरक्षा प्रमुख ने भी हस्तक्षेप किया। मामले की सूचना सेक्टर-113 थाना पुलिस को दी गई, हालांकि समझाने-बुझाने के बाद दोनों लड़कियाँ आखिरकार सही लेन से गाड़ी अंदर लेकर गईं और माहौल शांत हुआ।

निवासियों का कहना है कि हाल के दिनों में Wrong Side ड्राइविंग और नियमों की अनदेखी की घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
सोमवार की यह घटना एक बार फिर सोसाइटी में सुरक्षा नियमों की सख्ती की आवश्यकता को उजागर करती है।

सोसाइटी में फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन निवासी सुरक्षा प्रबंधन को और कड़ा करने की मांग कर रहे हैं।।