मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

अम्बेडकर नगर :पच्चीस हजार का इनामी गौ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।||Ambedkar Nagar:Police arrested a cow smuggler carrying a reward of twenty-five thousand rupees.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
पच्चीस हजार का इनामी गौ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर के थाना भीटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार का इनामिया बदमाश 
को मंगलवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक अंबेडकरनगर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के द्वारा लगातार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश एवं नियंत्रण के क्रम में दिए जा रहे निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे तथा स्वाट पुलिस टीम के संयुक्त कार्रवाई में 25000 का इनामियां गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में बरसों से फरार चल रहे खरपत्तू को गिरफ्तार करने में संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 2022 में मुकदमा अपराध संख्या 113/22 कोतवाली भीटी पर दर्ज किया गया था,तब से लेकर अभी तक इसकी तलाश की जा रही थी।आरोपी अत्यंत  शातिर होने के नाते लगातार पुलिस को चकमा देता रहा। परिणाम स्वरुप आरोपी को 25000 का इनामिया भी घोषित कर दिया गया था,परंतु इतने पर भी वह पुलिस पकड़ से दूर रहा।उन्होंने बताया कि खरपत्तू पुत्र युनुस मूल रूप से आजमगढ़ जनपद के पीठापुर खजुरी गांव का निवासी है उसके पिता का नाम यूनुस है। उक्त शातिर वांक्षित को पकड़ने के लिए जनपद की स्वाट पुलिस टीम और भीटी पुलिस अथक प्रयास कर रही थी।
प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे और स्वाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मंगलवार को उसे विशही नदी के इनौना घाट जमोली गंज बाजार के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया।उन्होंने घटना में सफलतापूर्वक गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और उनका उत्साह वर्धन किया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक महेश कुमार कांस्टेबल राजित सिंह कांस्टेबल अशोक कुमार स्वाट एसओजी प्रभारी प्रभाकांत तिवारी हेड कांस्टेबल सुनील कुमार हेड कांस्टेबल उमेश कुमार हेड कांस्टेबल विकास ओझा कांस्टेबल पुनीत गुप्ता कांस्टेबल दिव्यांशु गुप्ता शामिल रहे।