मऊ :
नासिरपुर में लगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला।
◆732 पशुओं का हुआ निःशुल्क उपचार,दी गई दवा।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना में पशुपालन विभाग की ओर से मंगलवार को मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के नासिरपुर गांव गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। रानीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया, जबकि विशिष्ट अतिथि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार गिरी रहे। गौपूजन के साथ आरंभ हुए इस मेले में पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार और टीकाकरण की सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं। कुल 732 पशुओं का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रानीपुर अरुण सिंह ने कहा कि पशुपालन भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। सरकार नंद बाबा पुरस्कार, नंदिनी कृषक समृद्धि, मुख्यमंत्री स्वदेशी गोसंवर्धन, सेक्स सॉर्टेड कृत्रिम गर्भाधान, चारा विकास और पशुपालक प्रशिक्षण जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर तलाशें।
विशिष्ट अतिथि डॉ. सीवीओ मऊ अरविंद कुमार गिरी ने कहा कि आज पशुपालन घटता जा रहा है, जबकि हमारे धर्म और परंपराओं में गौ और अन्य पशुओं का विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार पशुपालकों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय सिंह पशु चिकित्साधिकारी चिरैयाकोट ने बताया कि बरसात और संक्रमण काल में पशुओं की नियमित देखभाल जरूरी है। उन्होंने कीड़े-केंचुए की दवा हर तीन महीने में देने और मच्छरों से बचाव के उपाय करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश मिश्र बीनू ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच से रानीपुर बीडीओ रमाकांत कुमार, बीईओ सुनील कुमार सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. कन्हैया लाल, पशुधन प्रसार अधिकारी भूषण यादव और सत्यप्रकाश यादव ने भी पशुपालन को रोजगार का मजबूत माध्यम बताया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज राम, भाजपा नेता सुधीर दूबे, वीरभान राम, पूर्व प्रधान कामता राम, मंजू देवी, बैजनाथ राम, चंदन दूबे, संकठा प्रसाद, बेचनी देवी, शमशेर सिंह, अवनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।