मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

मऊ : स्टण्टबाजी करने वालों के खिलाफ मऊ पुलिस ने कि कार्यवाही।||Mau: Mau police took action against stuntmen.||

शेयर करें:
मऊ : 
स्टण्टबाजी करने वालों के खिलाफ  मऊ पुलिस ने कि कार्यवाही।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद पुलिस अधीक्षक  इलामारन के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14 अक्टूबर को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय एण्टी रोमियो टीम के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होकर स्कूल / कालेज , मन्दिर ,मस्जिद व चौराहो पर चेकिंग किया गया जिसमें 02 पहिया वाहन पर तेज रफतार ,मनचले लड़के व स्टण्टबाजी करते हुये मोटरसाइकिल सवारों, स्कूल की लड़कियों को परेशान करने वाले तथा विद्यालय के आस-पास स्टंट करने वालो की चेकिंग की गयी । तीन सवारी बैठकर तेज गति व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने वाले तथा स्कूल के आसपास आने जाने वाली लड़कियों को देखकर हरकते करने वालो के विरूद्ध विभिन्न थानों द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। 
जिसमें जनपद के समस्त थानों द्वारा चेकिंग संदिग्ध रुप से घूमते पाये गये 66 बन्ध पत्र भरवाये गये उसी क्रम में वाहन चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान गलत पाये जाने पर 50 गाडियों का चालान किया गया तथा 19 गाडियों को सीज किया गया व 31 शोहदो को अर्न्तगत धारा 170, 126, 135 को तहत कार्यवाही की गयी । थानावार कार्यवाही निम्नवत है।–
1. थाना मधुबन - चेकिंग के दौरान सन्दिग्ध रुप से घूमते हुए पाये गये शोहदो को 32 का बन्ध पत्र भरवाये गये । उसी क्रम मे वाहन चेकिंग की गयी । दौराने चेकिंग अवैध पाये जाने पर 16 वाहनों का चालान किया किया गया ।
2.    थाना घोसी –चेकिंग के दौरान सन्दिग्ध रुप से घूमते हुए पाये गये शोहदो को 31 का अर्न्तगत धारा 170/135/126 बीएनएस में कार्यवाही की गयी  उसी क्रम मे वाहन चेकिंग की गयी । दौराने चेकिंग अवैध पाये जाने पर 16 वाहनो को सीज किया गया
3.    थाना दक्षिण टोला -    चेकिंग के दौरान सन्दिग्ध रुप से घूमते हुए पाये गये शोहदो को 34 का बन्ध पत्र भरवाया गया उसी क्रम मे वाहन चेकिंग की गयी । दौराने चेकिंग अवैध पाये जाने पर 22 वाहनो को चालान किया गया
4.   थाना  चिरैयाकोट -  चेकिंग के दौरान सन्दिग्ध रुप से घूमते हुए पाये गये शोहदो का वाहन चेकिंग की गयी । दौराने चेकिंग अवैध पाये जाने पर 12 वाहनो का चालान किया गया तथा 03 वाहनो को सीज किया गया