मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

मऊ : डी एम ने जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न।||Mau: DM concluded the meeting of the governing body of the District Health Committee.||

शेयर करें:
मऊ : 
डी एम ने जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न।
खराब प्रगति वाले विभागों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य करते हुए रैंकिंग को सुधारने के दिए निर्देश।
दो टूक : मऊ जिलाधिकारी  प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों पर हुए संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना, बडराव एवं परदहा लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रसव होने पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए एवं लक्ष्य को सत प्रतिशत पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आशाओं के भुगतान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आशाओ का भुगतान शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कराते रहें। ई-कवच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की फीडिंग रिपोर्ट की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई जिसमें फिटिंग का कार्य ठीक ढंग से न पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा एएनएम को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी एएनएम को पोर्टल को प्रतिदिन लॉगिन कर फीडिंग के कार्य में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की चेतावनी भी दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय के रक्त कोष की रिपोर्ट के संबंध में समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी लगभग सभी रिपोर्ट ए एवं ए प्लस ग्रेड में होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बधाई देते हुए आगे भी ग्रेडिंग को बनाए रखने को कहा। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान विकासखंड परदहा, कोपागंज एवं मऊ सिटी की स्थिति  ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कराए जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित डॉक्टर एवं कर्मचारियों को समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित होने के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर आए हुए मरीज को ठीक ढंग से देखने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, एंबुलेंस सेवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दावों की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की एवं सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 
बैठक के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे।