मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर :खेलकूद से होता है मानसिक एवं शारीरिक विकास : बी ई ओ।||Sultanpur:Sports promote mental and physical development: BEO.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
खेलकूद से होता है मानसिक एवं शारीरिक विकास : बी ई ओ।।
आल ओवर चैम्पियन शिप उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाकतुलापुर रहा।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ  क्षेत्र शिवगढ़ न्यायपंचायत में खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ प्रथम के प्रांगण में किया गया,जिसमें न्यायपंचायत के प्रत्येक विद्यालय से बच्चों ने प्रतिभाग किया। बी ई ओ अजय सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित  छात्रों एवं अभिभावकों का उत्साह वर्धन  करते हुए कहा कि खेल-कूद से शरीर स्वस्थ रहता है हमें स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम व खेल-कूद करना आवश्यक है । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन रहता है खेल से छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है साथ ही साथ इससे भावनात्मक लगाव भी बढ़ता है,उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में100 मीटर दौड़ में कंपोजिट कैथापुर से  रवि शर्मा विजेता एवं उप विजेता अर्पित यादव रहे,एवं बालिका वर्ग में मलाकतुलापुर से खुशी विजेता एवं गरये से खुशी उपविजेता रही।200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से कैथापुर से रवि शर्मा विजेता एवं मलाकतुलापुर से अवनीश उपविजेता रहे।प्राथमिक स्तर में 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से  केशवपुर से प्रांजल विजेता एवं मनोरथपुर से प्रदीप उपविजेता रहे,एवं बालिका वर्ग में नेवादानुपुर से संध्या विजेता  एवं शिवगढ़2 से वैष्णवी उपविजेता रही।प्राथमिक स्तर से 100 मीटर बालक वर्ग से शिवगढ़ 1 से उत्कर्ष विजेता एवं शिवगढ़ 2 से शिवा उपविजेता रहे।बालिका वर्ग से गोथुआ जागीपुर से कोमल विजेता एवं आंशिक उपविजेता रही।कबड्डी खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक बालिका वर्ग विजेता मनोरथपुर एवं उपविजेता गोथुआ जागीपुर रही।बालक वर्ग विजेता केशवपुर एवं उपविजेता शिवगढ़2 रहा।उच्च प्राथमिक स्तर से बालक वर्ग विजेता मलाकतुलापुर एवं उपविजेता केशवपुर रहा।बालिका वर्ग में विजेता मलाकतुलापुर एवं उपविजेता गोथुआ जागीपुर रहा। बी ई ओ अजय सिंह एवं अध्यक्ष लम्भुआ रणवीर सिंह द्वारा प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह लंभुआ ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष केदार नाथ दुबे ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह लंभुआ एआरपी जितेंद्र तिवारी राम मिलन राम सुंदर,शिक्षक संकुल शिवगढ़ राजकुमार सरोज इंद्रभान द्विवेदी अभिशेष नारायण शुक्ल रमेश यादव अमर बहादुर वर्मा शिवगढ़ प्रधान सूरज साहू सनत कुमार सिंह संतोष कुमार सिंह प्रतापगढ़ी सुरजीत यादव अनिल कुमार अजीत प्रताप सिंह प्रशांत सिंह राहुल गुप्ता जितेंद्र कुमार आलोक सिंह अनुज कुमार सतीश यादव विनोद सिंह दिनेश कुमार वैभव सिंह ज्योति सिंह आशु मनीषा नीतू सरोज उदयराज पाल कविता सिंह अशोक वर्मा त्रिवेणी प्रसाद अशोक सुनील कुमार एवं समस्त ग्रामवासियों के साथ साथ सैकड़ों बच्चों के साथ सतह दर्शक उपस्थित रहे।