मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

अम्बेडकर नगर :महिंद्रा एंड महिंद्रा ने की तीन फेस लिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग।||Ambedkar Nagar:Mahindra & Mahindra launched three facelift models.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने की तीन फेस लिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग।
एडिशनल एसपी के साथ सीईओ अमित सिंह ने की लॉन्चिंग।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद मे महिंद्रा एंड महिंद्रा के डीलरशिप अमित मोटर्स ने सोमवार को तीन शानदार फेसलिफ्ट मॉडल महिंद्रा थार,बोलेरो और बोलेरो नियो लॉन्च किया।उक्त लॉन्चिंग के अवसर पर मुख्य अतिथि के लिए पधारे जिले के एएसपी हरेंद्र कुमार सिंह के साथ बहुत से गणमान्य व्यक्तियों,ग्राहकों की गरिमामई उपस्थिति रही।नई थार में 10.25-इंच की टचस्क्रीन,पावर विंडो और रियर एसी वेंट जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं,जबकि बोलेरो में 17.8 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,USB टाइप-C पोर्ट,स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और "राइड फ्लो"सस्पेंशन जैसी टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है।इसके अलावा नए डिज़ाइन और नए टॉप वेरिएंट (B8) के साथ अपडेटेड लुक भी दिया गया है। तीनों ही वाहनों को ग्राहकों की जरूरतों और आधुनिक रुझानों को ध्यान में रखते हुए नए लुक,अपडेटेड फीचर्स और आकर्षक कीमतों के साथ लाया गया है।अमित मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय घई और सीईओ अमित सिंह ने कहा कि यह प्राइस रेंज वास्तव में सभी ग्राह‌कों के लिए अत्यंत लाभकारी है। उम्मीद है कि इन तीनों मॉडलों के लिए भारी संख्या में बुकिंग्स प्राप्त होंगी,क्योंकि ग्राहकों की इन वाहनों के प्रति इंक्वायरी और रुचि पहले से ही बहुत अधिक है।