मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर ::बिसरख पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर ::बिसरख पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। त्योहारों से पहले अवैध पटाखों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बिसरख थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम इटैडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब चार लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं।

थाना प्रभारी बिसरख के नेतृत्व में यह कार्रवाई 13 अक्टूबर 2025 को की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आशीष कुमार पुत्र लालू राय, निवासी गांव मंछवा, थाना बलवा बाजार, सहरसा (बिहार) हाल निवासी ग्राम इटैडा, थाना बिसरख के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र लगभग 43 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी बिना लाइसेंस बड़ी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण कर रहा था। बरामद पटाखों में नाजी बम, सुतली बम, रॉकेट, चकरी, अनार, फुलझड़ी, बिजली बम आदि शामिल हैं।

इस संबंध में मु0अ0सं0- 802/2025, धारा 288 बीएनएस व 5/9(B) विस्फोटक अधिनियम के तहत थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दीपावली पर्व से पहले अवैध पटाखों के निर्माण, बिक्री और भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।