मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

नोएडा में त्योहारों से पहले पुलिस की बड़ी बैठक, व्यापारियों को दिए गए सुरक्षा के निर्देश!!

शेयर करें:
नोएडा में त्योहारों से पहले पुलिस की बड़ी बैठक, व्यापारियों को दिए गए सुरक्षा के निर्देश!!
 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा श्रीमती दीक्षा सिंह एवं थाना प्रभारी बिसरख ने क्षेत्र के सम्मानित ज्वेलर्स और व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की।

बैठक में त्योहारों के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि दुकानों के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगने दें, यातायात में बाधा न डालें और अपने प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः चालू स्थिति में रखें।

साथ ही, सभी को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क निगाह रखने, प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए कहा गया। पुलिस ने यह भी अपील की कि बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की सहायता अवश्य लें और ऑनलाइन या डिजिटल लेन-देन को प्राथमिकता दें।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है ताकि नागरिक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मना सकें।।