सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : देहरादून में सरिता यादव को मिला चाणक्य सम्मान।।||Sultanpur: Sarita Yadav received the Chanakya Award in Dehradun.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
देहरादून में सरिता यादव को मिला चाणक्य सम्मान।।
 मिशन न्यू इंडिया ने विश्व शिक्षक दिवस पर निःशुल्क पाठशाला को सराहा।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के मलिन बस्ती में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क पाठशाला चलाने वाली  बाल कल्याण न्याय पीठ की सदस्य मजिस्ट्रेट सरिता यादव को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली है. देश की नामी संस्था मिशन न्यू इंडिया ने उन्हें चाणक्य सम्मान से नवाज़ा है। यह प्रतिष्ठित सम्मान विषम परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे नौनिहालों को शिक्षित करने वालों को दिया जाता है। 

देहरादून के एक पांच सितारा होटल में रविवार को  नरेंद्र मोदी विचार मंच द्वारा  समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा को बढ़ावा देने वाले सरिता यादव सहित बीस लोगों को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकुमार पुरोहित ने सम्मानित किया । जिसमें माँ सरस्वती की प्रतिमा, सम्मान पत्र व अंग वस्त्रम दिए गए। उन्होने कहा कि पीएम मोदी नारी शक्ति के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते है इसी कड़ी में शिक्षा में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है. इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक रवि चाणक्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ज्योति श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष निशा शर्मा,  निर्मल रतनलाल वैद्य आदि मौजूद रहे. सरिता ने बताया कि उनकी निःशुल्क पाठशाला चलाने में अंकुरण फाउंडेशन,  प्रज्ञालय अमेरिका के डीके सिंह, युवा समाजसेवी अभिशेष सिंह गगनदीप सिंह रिशा वर्मा का सक्रिय सहयोग रहा। उन्हें सम्मानित किये जाने पर बाल कल्याण न्याय पीठ आदर्श सेवा संस्थान के साथ तमाम समाज सेवियों ने ख़ुशी जताई है।