सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे किशोर की गोली मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

शेयर करें:
गोण्डा- जिले की इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने 15 वर्षीय किशोर की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देशी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस टीमों ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा एसओजी/सर्विलांस टीम और थाना इटियाथोक की टीम गठित की गई थी। आरोपी संदीप मिश्रा को बलरामपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा की उसकी निशानदेही पर दुकान के पीछे झाड़ियों से आलाकत्ल 1 अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय 1 जिन्दा व 1 अदद खोखा कारतूस भी बरामद किया गया। 
गौरतलब है कि बीते 4 अक्टूबर 2025 को इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांधी चबूतरा बाजार में भवानीपुर खुर्द पंचायत के बंधुकपुरवा मजरा निवासी 15 वर्षीय किशोर मंगलदेव वर्मा पुत्र रमई वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी संदीप मिश्रा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।