सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

सीतापुर : 29 वॉ श्री भुईहारे बाबा दशहरा मेला का भव्य आयोजन ।।||Sitapur: The 29th Shri Bhuihare Baba Dussehra Fair was organized in a grand manner.||

शेयर करें:
सीतापुर : 
29 वॉ श्री भुईहारे बाबा दशहरा मेला का भव्य आयोजन ।।
◆भाजपा युवा नेता मनीष श्रीवास्तव ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान कलाकारों को किया सम्मानित।
दो टूक : गोंदलामऊ, सीतापुर। जिला सीतापुर के गोंदलामऊ के गुजरेहटा में दिन सोमवार को प्रत्येक वर्ष की भाती 29वा श्री बाबा भुईहारे मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता मनीष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह मेला 29 वर्षों से जय श्री भुईहारे बाबा कमेटी स्तर पर हर वर्ष कराया जाता है। जय श्री भुईहारे बाबा कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि मनीष श्रीवास्तव को फूल माला और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता मनीष श्रीवास्तव ने भी नौटंकी में बने श्री राम सीता लक्ष्मण हनुमान सहित अन्य कलाकारों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री सिद्धेश्वर बाला जी धार्मिक रामलीला पार्टी द्वारा राम लीला की नौटंकी के माध्यम से श्री राम के जीवन पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मेला आयोजन में रामसुमिरन कमेटी अध्यक्ष , चंद्रभाल, गोवर्धन, पवन मिश्रा, प्रेम कुमार, श्रीराम, देशराज, उमेश, सतेंद्र कुमार, कुन्हू, मनीष श्रीवास्तव भाजपा युवा नेता, मिथिलेश अवस्थी, मनोज सहित स्थानीय प्रतिनिधि सदस्य और आसपास से आए सैकड़ों की संख्या में गांववासी उपस्थित रहें।