रविवार, 19 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर:नोएडा सेक्टर 110: खुलेआम बिक रहे खतरनाक पटाखे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर:नोएडा सेक्टर 110: खुलेआम बिक रहे खतरनाक पटाखे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा, 19 अक्टूबर 2025:
सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद नोएडा के सेंट्रल जोन की सेक्टर 110 मार्केट में खतरनाक पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। दुकानों पर ग्रीन पटाखों की जगह सुतली बम, आलू बम, बुलेट बम, लक्ष्मी बम, स्काई शॉट, रॉकेट जैसे विस्फोटक और जोखिम भरे पटाखे खुलेआम बेचे जा रहे हैं।

यह मामला थाना फेस टू क्षेत्र का है, जहां सेक्टर 110 पुलिस चौकी के ठीक बगल में ही ये खतरनाक पटाखे बिक्री के लिए रखे गए हैं। बाजार में यह स्थिति पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बनी हुई है। कुछ स्थानीय लोग तो सवाल कर रहे हैं कि आखिर इन पटाखों की खुली बिक्री के पीछे किसका संरक्षण है।

विशेषज्ञों और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे पटाखों से न केवल स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है, बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट और प्रशासन द्वारा निर्देशित “ग्रीन पटाखों” की बिक्री को बढ़ावा देने की कोशिशों के बावजूद, इस बाजार में नियमों की खुलेआम अवहेलना हो रही है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत कार्रवाई कर इन अवैध और खतरनाक पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं !!