लखनऊ :
पूर्व सैनिक बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण किया प्रदर्शन,सौपा ज्ञापन।
दो टूक : ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन बैंक एम्प्लॉईस फेडरेशन (AIExBEF), उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बैंक ऑफ इंडिया गोमती नगर लखनऊ के सामने अपनी जायज मांगों को लेकर पूर्व सैनिक बैंक कर्मियों ने बुधवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा है। लखनऊ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे काम करने वाले पूर्व सैनिक बैंकर कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शन की अगुवाई में AIEXBEF के प्रांतीय अध्यक्ष आदित्य ओझा, राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधाकर शुक्ला, देवेन्द्र उमराव कज नेतृत्व मे यह प्रदर्शन किया गया है।
विस्तार :
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष आदित्य ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन बैंक एम्प्लॉईस फेडरेशन संगठन के पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारियों ने बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया गोमती नगर शाखा के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया । एकत्रित भूत पूर्व सैनिक साथी सैन्य सेवा के उपरांत बैंक में सेवारत है बैंक प्रबंधन के द्वारा हम लोगों के साथ दोयम दर्जे के व्यवहार के कारण प्रातड़ना सहन पड़ रहा है। कुछ साथियों को बैंक प्रबंधन जान बूझकर नियमों के विरुद्ध आदेश पारित कर शोषण भी कर रहा है। AIExBEF संगठन के संज्ञान में बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित ऐसे कई मामले आए है, जो निमन्वत है –
(अ) भूतपूर्व सैनिक बैक कर्मी अतुल कुमार सिंह, भूत पर्व वायु सैनिक, बैंक ऑफ इंडिया, गाज़ियाबाद – झूठे आरोप प्रत्यारोप के आधार पर बैंक प्रबधान द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
(ब) परितोष कुमार रंजन, भूत पर्व वायु सैनिक, बैंक ऑफ इंडिया, हरदोई – बैंक प्रबंधन द्वारा गलत आरोपों के आड़ में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाना।
(स) योगेंद्र प्रताप विश्वकर्मा, भूत पूर्व नौसैनिक, बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ – उचित आर्थिक लाभ से वंचित
करना तथा नियम विरुद्ध 350 दिनों से ज्यादा समय तक मूल शाखा से दूसरी शाखा में अनैतिक आदेश (DEPUTATION TILL FURTHER INSTRUCTION) के माध्यम से सम्बद्ध करना।
(ड) अन्य भूत पूर्व सैनिक – दूसरे क्षेत्रों से लखनऊ स्थानांतरण हो कर आने वाले है, उनके द्वारा निवेदित शाखा से दीगर मनमाने तरीके से जिले से बाहर या निवास स्थान से काफी दूर शाखा में स्थानातरण हेतु आदेश पारित किया गया ।
उपरोक्त बिन्दुयों पर संगठन ने पहल करते हुए उचित कारवाही हेतु बैंक प्रबंधन से वार्ता किया परंतु बैंक प्राधिकारियों के मौखिक आश्वासशन के बावजूद भी आज तक किसी भी प्रकरण में सकारात्मक आदेश या परिणाम प्राप्त नही हुआ। जिससे आक्रोशित सैनिक बैंक कर्मी सम्मान और अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक दिवसीय शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर चेतावनी दी।यदि सुनवाई नही हुई तो संगठन अनिश्चित कालीन प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।
