।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आजमगढ़ । जिले के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अंके संस्कृत प्रवक्ता डॉ नंदलाल चौरसिया को शासन द्वारा उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग में उप सचिव बनाया गया है। डॉ नंदलाल चौरसिया के उप सचिव बनने पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा अनुभाग-5 द्वारा पत्र जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नियमावली 2023 में निहित प्राविधान के तहत उन्हें 3 वर्ष के लिए यह जिम्मेदारी दी गयी है। उप सचिव बनाये जाने पर डॉ नंदलाल चौरसिया ने कहा कि शासन द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका पूरी जिम्मेदारी से निर्वाहन करूंगा। नई जिम्मेदारी के लिए काफी उत्सुक भी हूँ।
