सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

नोएडा फेस-2 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर चोर गिरफ्तार — भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद!!

शेयर करें:

नोएडा फेस-2 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर चोर गिरफ्तार — भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 04 नंबर प्लेट (02 जोड़ी) ब्रेज़ा कार की, एक लोहे की टी, एक चकोर मैग्नेट, एक प्लास, एक पेंचकस, एक वायर कटर, बिना नंबर की स्कूटी, 03 मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व ₹50,000 नकद बरामद किए हैं।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल के अनुसार, रविवार को थाना फेस-2 पुलिस टीम एचपी पेट्रोल पंप तिराहा सेक्टर-82 पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में भारी मात्रा में उपकरण और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम — हेमंत कुमार उर्फ मोनू उर्फ आकाश निवासी गीता कॉलोनी दिल्ली, अमित निवासी लखनावली सूरजपुर नोएडा और बलजीत उर्फ बॉबी निवासी विकासपुरी दिल्ली बताए।

पुलिस के अनुसार, आरोपी हेमंत और अमित मिलकर रात में बिना नंबर की स्कूटी से नोएडा, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में रेकी करते थे। हेमंत “लोहे की टी” से कार की खिड़की खोलता था, जबकि अमित “मैग्नेट” से स्टीयरिंग लॉक तोड़ता था। चोरी के वाहन वे अपने साथी बलजीत उर्फ बॉबी को ₹50,000 में बेच देते थे। पूछताछ में पता चला कि बरामद नंबर प्लेट यूपी16 बीएन 3301 और यूपी16 सीडब्ल्यू 1899 की ब्रेज़ा कारों की हैं, जिन्हें क्रमशः सेक्टर-110 और सेक्टर-22 से चोरी किया गया था।

तीनों अभियुक्तों के खिलाफ नोएडा, दिल्ली, मेरठ, बरेली और बुलंदशहर सहित कई जिलों में दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज हैं। हेमंत पर हत्या, चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट सहित 25 से अधिक मुकदमे, अमित पर 10 आपराधिक मुकदमे और बलजीत पर 4 वाहन चोरी से जुड़े मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरोह लंबे समय से एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय था और अब तक दर्जनों वाहनों की चोरी की वारदातें कर चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।।