नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महिलाओं से टप्पेबाजी (कीमती गहने ठगने) करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो कान की टॉप्स (पीली धातु), एक लॉकेट मय लाल-सफेद मोतियों की माला तथा ₹9,780 नगद बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम ने एफ-ब्लॉक सेक्टर-22 बारात घर के पास से तीन आरोपियों — कमल हसन पुत्र शेरी खान, दिलशेर पुत्र अली हसन, तथा वाजिद पुत्र असाम — को गिरफ्तार किया। ये तीनों महिलाओँ से बातों में उलझाकर टप्पेबाजी कर उनके गहने ठगने में शामिल थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- कमल हसन (36 वर्ष), निवासी ग्राम सरमथला, थाना सोहना, जिला गुरुग्राम (हरियाणा)
- दिलशेर (25 वर्ष), निवासी चांदमारी झुग्गी झोपड़ी, सेक्टर-11 प्रताप विहार, थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद
- वाजिद (26 वर्ष), निवासी भलस्वा डेयरी, थाना भलस्वा, जिला दिल्ली
अपराधिक इतिहास भी रहा लंबा
तीनों आरोपियों के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और दिल्ली सहित कई जनपदों में चोरी, टप्पेबाजी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मुख्य बरामदगी
- 02 कान की टॉप्स (पीली धातु)
- 01 लॉकेट (पीली धातु) मय लाल-सफेद मोतियों की माला
- ₹9,780 नगद
पुलिस का बयान
सेक्टर-24 थाना पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी काफी समय से नोएडा और आसपास के इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाकर टप्पेबाजी कर रहे थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।।